4-लेन में अपग्रेड होगा सागर -विदिशा एनएच, गडकरी ने मंजूर किए 731.36 करोड़ रुपए

भोपाल. मध्य प्रदेश में सागर-विदिशा राष्ट्रीय राजमार्ग पर राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक नेशनल हाईवे क्रमांक-146 को जल्द ही फोर लेन में अपग्रेड किया जाएगा. इसके लिए केंद्र सरकार से बजट की स्वीकृति दे दी गई है. इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी देते हुए कहा कि, विभाग की ओर से इस मार्ग को फोरलेन में अपग्रेड करने के लिए 731.36 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं.

सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि, मध्य प्रदेश के विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी तक राष्ट्रीय राजमार्ग-146 के 10.079 किमी हिस्से को 4-लेन का बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपए की लागत के साथ स्वीकृति दी गई है.

केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

यह परियोजना भोपाल-कानपुर इकोनॉमिक कॉरिडोर का हिस्सा है. यह परियोजना राहतगढ़ के घनी आबादी वाले शहर को बाईपास करेगी और निर्बाध और तेज़ कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी. यह परियोजना राष्ट्रीय राजमार्ग-44 और राष्ट्रीय राजमार्ग-346 को कनेक्टिविटी प्रदान करेगी. साथ ही, ज्यामितीय सुधार और पुनर संरेखण वस्तुओं और जनता की सुरक्षित और कुशल आवाजाही सुनिश्चित करेगा.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!