जेल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट ने पत्नी को वाट्सएप पर दिया तीन तलाक़, मुकदमा दर्ज, जांच शुरू

लखनऊ ब्यूरो 

अलीगढ़ के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की एक महिला को जेल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट के पद पर तैनात शौहर ने व्हाट्सएप पर तीन तलाक दे दिया। मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस विवेचना में जुट गई है।
पीडि़ता ने मुकदमे में कहा है कि 4 जनवरी 2022 को क्वार्सी क्षेत्र के नगला पटवारी निवासी शाहरुख हुसैन रिजवी के साथ उनकी शादी हुई थी। आरोप है कि कुछ दिन बाद ही अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर उसे परेशान करने लगे। इस बीच पता चला है कि शाहरुख पहले से ही तलाकशुदा हैं। छल से दूसरा निकाह किया है।आरोप है कि शाहरुख जादू-टोना पर विश्वास करते हैं और मौलवियों को घर लाते हैं। इसका विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज व मारपीट की गई। शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना के चलते वह मायके आ गई। आरोप है कि पति के अधिवक्ता दोस्त ने गुमराह करके महिला पर ही झूठा मुकदमा करा दिया है। सिविल लाइंस पुलिस के अनुसार महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज का जांच शुरू कर दी है

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!