बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया की बढ़ी मुश्किलें, ईडी ने कई ठिकानों पर दी दबिश

मुंबई. बॉलीवुड एक्टर डिनो मोरिया इन दिनों अपनी फिल्मों से ज्यादा एक बड़े घोटाले को लेकर सुर्खियों में हैं. मुंबई की बहुचर्चित मीठी नदी सफाई घोटाले की जांच में उनका और उनके भाई सैंटिनो मोरिया का नाम सामने आया है. इस मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने करीब एक दर्जन लोकेशनों पर छापेमारी की है और सैंटिनो मोरिया को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है.

ईडी सूत्रों के अनुसार, घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम के कॉल रिकॉर्ड्स की जांच में डिनो मोरिया और उनके भाई सैंटिनो का नाम सामने आया है. आरोप है कि इनकी केतन से कई बार बातचीत हुई, जिससे एजेंसी को संदेह है कि दोनों की इस घोटाले में किसी न किसी रूप में भूमिका हो सकती है. इससे पहले मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा भी डिनो और सैंटिनो से पूछताछ कर चुकी है. उन्हें पिछले हफ्ते ही तलब किया गया था.

क्या है मीठी नदी घोटाला?

मीठी नदी की सफाई के लिए मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने हाल ही में एक बड़ा अभियान चलाया था. इस सफाई अभियान में स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनें किराए पर ली गईं थीं, जिनके लिए कोच्चि की एक कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को हायर किया गया था. आरोप है कि इन मशीनों को बाजार दर से काफी ऊंचे किराए पर लिया गया, और इस पूरी प्रक्रिया में भारी वित्तीय अनियमितता की गई.

घोटाले के मुख्य आरोपी केतन कदम और जय जोशी पर आरोप है कि उन्होंने मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज विभाग के कुछ अफसरों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का हेरफेर किया. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि इस घोटाले से मुंबई नगर निगम को लगभग 65.54 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. ईडी अब इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है कि कैसे फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोग इस भ्रष्टाचार से जुड़े और क्या उनके खिलाफ कोई ठोस साक्ष्य मौजूद हैं.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!