इंदौर ब्यूरो
इंदौर के नेहरू पार्क स्थित सिंदूर वाटिका में गुरुवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम के दौरान विजयवर्गीय ने पश्चिमी समाज की सोच पर टिप्पणी करते हुए कहा, “एक पाश्चात्य कहावत है, जो मुझे अच्छी नहीं लगती। विदेशों में जो कम कपड़े पहनता है, उसे सुंदर माना जाता है, लेकिन हमारे देश में महिलाओं को देवी का स्वरूप माना जाता है, वे अच्छे कपड़े पहनें, अच्छे गहने पहनें, यह हमारी संस्कृति है।” उन्होंने आगे कहा, “कहा जाता है कि कम कपड़े पहनने वाली लड़की सुंदर होती है, उसी तरह कम भाषण देने वाला नेता भी अच्छा होता है, लेकिन मैं इस कहावत को नहीं मानता।”