रेलयात्रियों को आसानी से मिलेगा तत्काल टिकट, सिर्फ दस मिनट पहले ओटीपी से करें बुकिंग

नई दिल्ली. अब यात्रियों के लिए तत्काल टिकट बुकिंग करना होगा आसान, अब आप दस मिनट पहले भी ओटीपी से बुकिंग कर पाएगा. यह समस्या अब कम होने वाली है, रेलवे तत्काल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव करने जा रही है.

अब टिकट बुकिंग के वक्त ई-आधार वेरिफिकेशन जरूरी होगा. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा इस नियम से जरूरतमंद व सही यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिल सकेगा. इससे फर्जी आईडी, एजेंट्स की धांधली व बॉट्स की बुकिंग पर लगाम लगेगी और आम यात्रियों को कन्फर्म टिकट मिलना आसान हो जाएगा.

इसके लिए नियम को जानना भी जरुरी है-
-तत्काल टिकट बुकिंग के वक्त अब यात्रियों को ई-आधार से डिजिटल वेरिफिकेशन कराना जरूरी होगा. यानी आपको अपना आधार आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से लिंक करना होगा.
-तत्काल बुकिंग विंडो खुलने के पहले 10 मिनट सिर्फ उन्हीं यात्रियों को टिकट बुक करने की इजाजत होगी, जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार से वेरिफाइड है.
-विंडो खुलने के शुरूआती 10 मिनट में आईआरसीटीसी के अधिकृत एजेंट भी टिकट नहीं बुक कर सकेंगे. जिससे दलालों व बॉट्स की एंट्री बंद होगी. वहीं आधार वेरिफाइड यूजर्स को टिकट बुकिंग के दौरान ओटीपी मिलेगा, जिसे डालकर वेरिफिकेशन पूरा करना होगा.
-तत्काल टिकटों की कालाबाजारी व फर्जी आईडी से बुकिंग रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है. रेलवे के मुताबिकए ऑनलाइन तत्काल टिकटों का आधे से ज्यादा हिस्सा विंडो खुलने के 10 मिनट के भीतर ही बिक जाता है. जिसमें बड़ी संख्या में एजेंट और बॉट्स शामिल रहते हैं.
-रेलवे सूत्रों के अनुसार ई-आधार ऑथेंटिकेशन इसी महीने के अंत तक लागू हो सकता है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!