युवा निशानेबाज सुरुचि ने एक बार फिर रचा इतिहास, मनु भास्कर को हराकर जीता गोल्ड मेडल

लीमा. भारतीय युवा निशानेबाज सुरुचि इंदर सिंह ने एक बार फिर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए यहां आईएसएसएफ विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में लगातार दूसरा स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता मनु भाकर ने रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में भारत का दबदबा कायम रखा.

हाल ही में ब्यूनस आयर्स में आयोजित साल के पहले विश्व कप में स्वर्ण पदक जीतने वाली हरियाणा के झज्जर की 18 वर्षीय सुरुचि ने फाइनल में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 24 शॉट्स में 243.6 का स्कोर बनाया. उन्होंने मनु भाकर को 1.3 अंकों के मामूली अंतर से पीछे छोड़ दिया. चीन की याओ कियानक्सुन ने इस स्पर्धा में कांस्य पदक हासिल किया. सुरुचि और मनु के पोडियम पर पहुंचने के साथ ही भारत ने इस दिन हर रंग का पदक जीता. पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में सौरभ चौधरी ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया.

पेरू की राजधानी लीमा में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत तीन पदकों के साथ पदक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है. चीन, जिसने पुरुषों की एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता, दूसरे स्थान पर है.

महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल के क्वालिफिकेशन राउंड में सुरुचि ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 60 शॉट्स में 582 अंक हासिल कर दूसरा स्थान प्राप्त किया था, जबकि मनु भाकर ने 578 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई थी. भारत की एक अन्य निशानेबाज सैन्यम 571 अंकों के साथ 11वें स्थान पर रहीं.

गौरतलब है कि सुरुचि ने इससे पहले ब्यूनस आयर्स में सौरभ चौधरी के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम स्पर्धा में कांस्य पदक भी जीता था. उनकी इस लगातार सफलता से भारतीय निशानेबाजी जगत में खुशी की लहर है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!