नई दिल्ली. यूपी में बुल्डोजर एक्शन पर रोक लगाने वाले जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई देश अगले चीफ जस्टिस होंगे. वे मौजूदा सीजेआई जस्टिस संजीव खन्ना की जगह लेंगे और 14 मई 2025 को अपना कार्यभार संभालेंगे. जस्टिस गवई का कार्यकाल 23 नवंबर 2025 तक रहेगा. सबसे खास बात, एससी समुदाय से आने वाले वे सुप्रीम कोर्ट के पहले सीजेआई होंगे. जस्टिस गवई को सोशल जस्टिस से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसलों के लिए जाना जाता है.
जस्टिस बीआर गवई का जन्म 24 नवंबर 1960 को महाराष्ट्र के अमरावती में हुआ था. उनके पिता आरएस गवई एक प्रसिद्ध राजनेता थे, जो रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (गवई) से सांसद और बाद में राज्यपाल रहे. उनके भाई राजेंद्र गवई भी एक राजनेता हैं. जस्टिस गवई ने अपनी कानून की पढ़ाई नागपुर विश्वविद्यालय से पूरी की और 1985 में वकालत शुरू की. इसके बाद बॉम्बे हाई कोर्ट में उन्होंने वकालत से की. 2000 में उन्हें बॉम्बे हाई कोर्ट में स्थायी जज बनाया गया. 2019 में उन्हें सुप्रीम कोर्ट का जज नियुक्त किया गया.