नई दिल्ली. अक्सर लंबी दूरी की यात्रा के दौरान नकदी की कमी महसूस होती है. यात्रियों की इसी परेशानी को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे ने एक अनूठी पहल की है. अब ट्रेन में सफर करने वाले यात्री भी आसानी से ्रञ्जरू से पैसे निकाल सकेंगे. रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए चलती ट्रेन में ्रञ्जरू सेवा शुरू करने की तैयारी कर ली है और फिलहाल इसका ट्रायल किया जा रहा है.
रेलवे ने इस सुविधा को प्रायोगिक तौर पर नांदेड़ से छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (ष्टस्रूञ्ज) तक चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में शुरू किया है. इस ट्रेन में एक ्रञ्जरू मशीन लगाई गई है, जिससे यात्री अपनी यात्रा के दौरान ही नकदी निकाल सकेंगे.
यह नई सुविधा उन यात्रियों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद साबित होगी जो ऑनलाइन भुगतान के बजाय नकद में लेनदेन करते हैं. साथ ही, उन लोगों को भी राहत मिलेगी जिन्हें ट्रेन में ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा न होने या नकदी खत्म हो जाने के कारण असुविधा होती थी. अब उन्हें जरूरत पडऩे पर तुरंत पैसे निकालने के लिए स्टेशन का इंतजार नहीं करना पड़ेगा.
रेलवे अधिकारी इस ट्रायल के दौरान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि चलती ट्रेन में ्रञ्जरू मशीन सुचारू रूप से काम करे. नेटवर्क कनेक्टिविटी, सुरक्षा, गोपनीयता, यात्रियों की सुविधा और अन्य आवश्यक पहलुओं पर बारीकी से ध्यान दिया जा रहा है. यदि यह परीक्षण सफल होता है, तो रेलवे भविष्य में अन्य ट्रेनों में भी ्रञ्जरू लगाने की योजना बना सकता है.
यह सुविधा लंबी दूरी की यात्रा करने वाले और अधिक नकदी साथ लेकर चलने से बचने वाले यात्रियों के लिए भी काफी उपयोगी सिद्ध होगी. ट्रेनों में अक्सर जेबकतरों और चोरी का खतरा बना रहता है, ऐसे में ऑनबोर्ड ्रञ्जरू की सुविधा से यात्री अपनी यात्रा को अधिक सुरक्षित और आरामदायक बना सकेंगे.