सागर में स्टेडियम के पास लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा: महापौर

सागर। क्षत्रिय महासभा जिला सागर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गये ज्ञापन पर सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने घोषणा की है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा सिटी स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में लगाई जावेगी। साथ ही सिटी स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप स्टेडियम किया जावेगा।

क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार 12 अप्रैल को सागर नगर निगम की महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि सिटी स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र स्थापित कराई जावे। साथ ही सिटी स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप स्टेडियम किया जावे। क्षत्रिय महासभा सागर के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा सहित पूर्व सांसद राजबहादुर सिंह, संरक्षक बलवंत सिंह कर्रापुर, संरक्षक शिवराज सिंह छापरी, मंगल सिंह बण्डा, नत्थू सिंह सिमरिया, राहुल सिंह चौरा, गोविंद सिंह सहावन, मंजिल सिंह, जाहर सिंह बमूरा, सचिन सिंह राजपूत राजेन्द्र सिंह, प्रदेश सिंह, केके सिंह गोरा, राहुल सिंह महुआ खेड़ा ने उपरोक्त मांग को लेकर महापौर को ज्ञापन सौंपा।

क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा ने बताया कि महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि यह प्रस्ताव बहुत ही रचनात्मक हैं। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए उन्होंने जो प्रस्ताव दिया है वह बिल्कुल उचित है। हम सब भी उनके द्वारा सुझाए गये नये स्थल से सहमत हैं। महापौर ने यह भी बताया कि क्षत्रिय महासभा की ओर से यह प्रस्ताव आया है कि वर्तमान में जो सागर स्मार्ट सिटी स्टेडियम है उसके सामने पार्क में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाई जाए। साथ ही स्टेडियम का नाम भी महाराणा प्रताप स्टेडियम रखे जाने का सुझाव उन्होंने दिया है। यह दोनों ही प्रस्ताव स्वागत योग्य हैं और इनको स्वीकार करने की घोषणा मैं कर रही हूं। शीघ्र ही निगम प्रशासन की ओर से इसकी सभी औपचारिकतांए पूरी कर ली जाएंगी और जल्दी नये प्रस्तावित स्थान पर प्रतिमा की स्थापना का काम आरंभ कर दिया जाएगा।

महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी ने कहा कि श्रद्धेय महाराणा प्रताप वीरता के साथ दृढ़ प्रतिज्ञा और संकल्प के लिए इतिहास में प्रसिद्ध हैं। स्टेडियम में आने वाले युवा खिलाड़ियों को खेल में ऊंचाईयों तक जाने के लिए भी संकल्प और प्रतिज्ञा की आवश्यकता होती है। स्टेडियम में सामने प्रतिमा की स्थापना से ऐसी प्रेरणा युवा खिलाड़ियों को हमेशा मिलती रहेगी। यहां से प्रतिदिन गर्ल्स डिग्री कालेज, सीएम राइज स्कूल, जैन हाईस्कूल, संगीत महाविद्यालय के हजारों विद्यार्थियों का आवागमन होता है। वे सभी प्रेरणा ले सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि लगभग डेढ़ माह के भीतर प्रतिमा स्थापना का कार्य हो जाए और आगामी 29 मई को महाराणा प्रताप जयंती पर इसका लोकार्पण भव्य समारोह के साथ जाए। क्षत्रिय महासभा जिला सागर ने महापौर श्रीमती संगीता सुशील तिवारी द्वारा की गई घोषणा पर हार्दिक आभार व्यक्त किया है। वहीं समाजजनों का कहना हैं कि निगम आयुक्त राजकुमार खत्री ने यदि 15 दिन में महापौर की घोषणा को अमलीजामा नहीं पहनाया तो आंदोलन शुरू कर दिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!