नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में वक्फ कानून के खिलाफ चल रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो जाने के बाद मुर्शिदाबाद से कथित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों के पलायन की खबरें आ रही हैं. हिंसक प्रदर्शन के कारण इलाके में इंटरनेट बंद कर दिया गया है. पुलिस ने 150 से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएस) की धारा 163 के तहत कई पाबंदियां लागू की गई हैं. सुरक्षाबल मुख्य मार्ग से आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच कर रहे हैं. संवेदनशील इलाकों में पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है. जांच अभी चल रही है. इस मामले में और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं.
पश्चिम बंगाल में नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने एक्स पर एक पोस्ट कर बताया कि 400 से अधिक हिंदुओं को मुर्शिदाबाद के धुलियान से भागने, नदी पार करने और स्कूल में शरण लेने के लिए मजबूर होना पड़ा है. उन्होंने हिंदुओं की तस्वीरें और वीडियो भी पोस्ट किए.
भाजपा नेता ने कहा, धार्मिक कट्टरपंथियों के डर से मुर्शिदाबाद के धुलियान में 400 से अधिक हिंदू नदी पार करके मालदा के बैष्णबनगर के देवनापुर-सोवापुर जीपी के पार लालपुर हाई स्कूल में शरण लेने के लिए मजबूर हुए. अधिकारी ने पोस्ट में कहा कि बंगाल में धार्मिक उत्पीडऩ वास्तविक है. उन्होंने पोस्ट में आगे लिखा, टीएमसी की तुष्टिकरण नीतियों ने कट्टरपंथी तत्वों को प्रोत्साहित किया है. हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, हमारे लोग अपनी ही जमीन पर अपनी जान बचाने के लिए भाग रहे हैं. कानून-व्यवस्था की इस विफलता के लिए राज्य सरकार को शर्म आनी चाहिए.