लखनऊ ब्यूरो
यूपी बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए विद्यार्थियों ने कॉपियों में उत्तरों के जवाब में किसी ने प्यार भरे गाने लिखे है तो किसी ने बड़े प्रश्नों में अपने प्यार की कहानी ही लिख दी। कॉपी जांचने के लिए परीक्षक के पास आई तो जवाब देखकर वह हैरान रह गए। उन्होंने भी कापी में शून्य अंक दिए। शामली के आरके इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड मूल्यांकन कार्य चल रहा है। रविवार को हाईस्कूल विज्ञान विषय की कॉपियों को चेक करते समय परीक्षक हैरान रह गए। नाम न छापने के अनुरोध पर एक विज्ञान शिक्षक ने बताया कि रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के जिले की कई कॉपियों में पास होने के लिए छात्रों ने उत्तरों के स्थान पर प्यार भरे गाने लिख रखे थे। जिसमें जादू है नशा है, तू कितनी अच्छी है आदि गाने लिखकर कॉपियां भर रखी थी।