सागर ब्यूरो
मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव तहसील के नेगुंवा हल्का में पदस्थ पटवारी पंकज दुबे को लोकायुक्त सागर की 10 सदस्यीय टीम ने 5 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई शनिवार सुबह 9 बजे की गई, जब फरियादी दयाराम राजपूत द्वारा दी जा रही रिश्वत की रकम को पटवारी पंकज दुबे स्वीकार कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, फरियादी दयाराम राजपूत ने अपने खेत के सीमांकन संबंधी मामले में पटवारी द्वारा पहले 10 हजार रुपए की मांग की बात कही थी, लेकिन सौदा पांच हजार रुपए में तय हुआ। फरियादी के अनुसार, पटवारी ने स्पष्ट रूप से पैसे लिए बिना सीमांकन नहीं करने की बात कही थी।
टीम को देख निगले रुपए
फरियादी की शिकायत पर जैसे ही लोकायुक्त टीम ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा, उसी समय उसके पिता देवीदीन दुबे ने रिश्वत की रकम के पांच हजार रुपए मौके पर ही निगल लिए। इस अप्रत्याशित हरकत से घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में लोग एकत्र हो गए।
अल्ट्रासाउंड के लिए आनाकानी करता रहा पटवारी का पिता
5000 रुपए निगलने के बाद, लोकायुक्त टीम आरोपी के पिता देवीदीन दुबे को छतरपुर जिला अस्पताल ले गई, जहां उनका अल्ट्रासाउंड कराया जाना था, ताकि निगली गई राशि की पुष्टि हो सके। लेकिन अस्पताल में देवीदीन ने अल्ट्रासाउंड कराने से इनकार कर दिया, जिससे लोकायुक्त टीम को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वीडियो फुटेज जब्त, पूछताछ जारी
पटवारी के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना रिकॉर्ड हुई है। लोकायुक्त टीम ने उस वीडियो फुटेज को भी जब्त कर लिया है। फिलहाल पटवारी पंकज दुबे और उनके पिता देवीदीन दुबे दोनों से पूछताछ जारी है, और आगे की जांच की जा रही है।