बारात के इंतजार में बैठी थी दुल्हन, 56 लाख रुपए लेकर दूल्हा हो गया फरार

नई दिल्ली. नोएडा में एक दूल्हे ने शादी से पहले ही बड़ा कांड कर दिया. यहां एक 45 साल की अविवाहित महिला ने जीवनसाथी की तलाश में वैवाहिक साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई. इसके बाद प्रकाश भाई पटेल के एक युवक ने उससे संपर्क किया. युवक ने बातचीत के दौरान अपनी उम्र 50 साल बताई और शादी का प्रस्ताव रख दिया. इसके बाद दोनों में घंटों बातें होने लगीं. इस दौरान प्रकाश भाई पटेल ने महिला का विश्वास जीत लिया. युवक और महिला में शादी को लेकर सारी बातें हो गईं.

इसके बाद बारात लाने की तारीख भी निकाली गई. इसके बाद दुल्हन अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेने की तैयारी में जुट गई. इसी बीच एक दिन युवक ने दुल्हन को फोन कर बताया कि वह विदेश से 27 जनवरी को भारत लौट रहा है. इसके बाद 27 जनवरी को दूल्हे ने बताया कि वह शादी के लिए भारी मात्रा में विदेशी मुद्रा ला रहा था और उसे एयरपोर्ट पर पकड़ा गया है. इस मुद्दे को हल करने के लिए कुछ पैसे चाहिए. इस दुल्हन ने अपने होने वाले जीवनसाथी की मदद के लिए उसे पैसे ट्रांसफर कर दिए.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!