हरियाणा : 13 वीं बार जेल से बाहर आया राम रहीम, रिसीव करने पहुंची हनीप्रीत

रोहतक. हरियाणा सरकार ने एक बार फिर डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह पर मेहरबानी दिखाते हुए उसे 21 दिनों की फरलो प्रदान की है. बलात्कार और हत्या के मामले में रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम को आज सुबह रिहा कर दिया गया.

सूत्रों के अनुसार, राम रहीम आज सुबह करीब 6 बजकर 40 मिनट पर जेल से बाहर आया. उसे लेने के लिए हनीप्रीत खुद पहुंची थी. कड़ी पुलिस सुरक्षा के बीच राम रहीम को सिरसा स्थित डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय ले जाया गया है, जहां वह अपनी फरलो की अवधि बिताएगा.

बताया जा रहा है कि राम रहीम ने 29 अप्रैल को डेरा के स्थापना दिवस के मद्देनजर फरलो के लिए आवेदन दिया था. इस अवसर पर डेरे में एक बड़े आयोजन की योजना है, जिसमें राम रहीम शामिल होना चाहता था. हरियाणा सरकार ने उसके आवेदन को स्वीकार करते हुए 21 दिन की यह छुट्टी मंजूर की है.

सिरसा पहुंचने पर राम रहीम ने एक वीडियो संदेश भी जारी किया है. इसमें उसने अपने अनुयायियों से आग्रह किया है कि वे शांति बनाए रखें और उसके फरलो प्रवास के दौरान डेरा आने से बचें.

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम सिंह को अगस्त 2017 में पंचकूला की विशेष सीबीआई अदालत ने दो साध्वियों के साथ बलात्कार के मामले में दोषी ठहराया था. बाद में उसे पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या के मामले में भी सजा सुनाई गई थी. तब से वह रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. उसे पहले भी कई बार पैरोल और फरलो मिल चुकी है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!