53 साल के प्रोफेसर की आशिकी, वाट्सएप पर छात्रा को भेजता था अश्लील मैसेज

जबलपुर ब्यूरो 

ओएफके गर्ल्स कॉलेज, खमरिया में अर्थशास्त्र पढ़ाने वाले प्रोफेसर अब्दुल करीम खान (53 वर्ष) के खिलाफ छात्रा ने अश्लील व्हाट्सएप मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज कराई है। छात्रा के अनुसार, प्रोफेसर द्वारा दो महीने से उसे लगातार परेशान किया जा रहा था। समझाइश और चेतावनी के बावजूद वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया।
खमरिया थाना प्रभारी सरोजिनी टोप्पो ने बताया कि छात्रा ने असाइनमेंट के लिए प्रोफेसर को अपना मोबाइल नंबर दिया था, जिसके बाद प्रोफेसर ने उसे अश्लील मैसेज भेजना शुरू कर दिया। छात्रा ने व्हाट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट सबूत के तौर पर पुलिस को सौंपे हैं। पुलिस ने आरोपी प्रोफेसर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 75 और 78 के तहत मामला दर्ज किया है, हालांकि अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की छात्रा नेता आंचल मिश्रा के नेतृत्व में कॉलेज में प्रदर्शन किया गया। उन्होंने बताया कि आरोपी प्रोफेसर पहले भी कई छात्राओं को इसी तरह के संदेश भेज चुका है। परिषद ने मांग की है कि प्रोफेसर को तत्काल कॉलेज से बर्खास्त किया जाए और उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!