धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित कर रहा था डॉक्टर, किशोरी की शिकायत पर परिजन पहुंचे थाने, अस्पताल से डॉक्टर गिरफ्तार

जबलपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में तिलवारा थाना पुलिस ने गुरुवार को एक होम्योपैथिक डॉक्टर को नाबालिग लड़की को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपी डॉक्टर की पहचान खालिद खान के रूप में हुई है, जो क्रेशर बस्ती स्थित क्लिनिक में इलाज करता था.

पुलिस के अनुसार, डॉक्टर खालिद की मुलाकात 2024 के अगस्त माह में एक बीमार नाबालिग लड़की से उसके इलाज के दौरान हुई थी. इसी दौरान उसने दवा के बहाने किशोरी का मोबाइल नंबर ले लिया और फिर लगातार फोन पर संपर्क में रहने लगा. आरोप है कि वह किशोरी को हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम अपनाने के लिए मानसिक रूप से प्रभावित कर रहा था.

कुछ समय बाद परिजनों को इस बात की जानकारी लगी कि उनकी बेटी आरोपी से फोन पर बात करती है और उसकी धार्मिक मान्यताओं में बदलाव आ रहे हैं. परिजनों ने बच्ची को समझाने की कोशिश की, लेकिन जब स्थिति नहीं सुधरी तो उन्होंने तिलवारा थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत में बताया गया कि किशोरी ने रोजा रखना शुरू कर दिया था और पारंपरिक धार्मिक गतिविधियों से दूरी बना ली थी.

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी डॉक्टर को क्रेशर बस्ती स्थित क्लिनिक से गिरफ्तार कर लिया. तिलवारा थाना प्रभारी ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ नाबालिग को गुमराह कर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!