छत्तीसगढ़ : रायपुर में आईटीबीपी के सिपाही ने सर्विस रिवाल्वर से एएसआई को मारी गोली, मौके पर ही मौत

रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. यहां तैनात एक सिपाही ने अपने ही वरिष्ठ अधिकारी, एएसआई को गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना से हड़कंप मच गया है. फिलहाल आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह पूरा मामला खरोरा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के मुताबिक, रायपुर से लगे खरोरा गांव के मुड़ीपार स्थित आईटीबीपी कैंप में पदस्थ सिपाही ने एएसआई को गोली मारी गई. बताया जा रहा है कि बिहार निवासी कांस्टेबल सरोज कुमार उम्र 32 साल ने हरियाणा निवासी एएसआई देवेंद्र सिंह दहिया उम्र 56 साल की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना देर रात उस समय हुई जब सिपाही और एएसआई के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था.

अपने सर्विस रिवॉल्वर से चलाई गोली

देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी ने अपने सर्विस रिवॉल्वर से एएसआई पर गोली दाग दी. गोली लगते ही एएसआई की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपित सिपाही को कैंप में ही गिरफ्तार कर लिया गया है.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!