दो बच्चों को कमरे में बंद कर प्रेमी संग भागी महिला, पति देखता रह गया

छतरपुर. एमपी के छतरपुर जिले के लवकुशनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक 31 वर्षीय महिला अपने 2 नन्हे मुन्ने बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फुर्र हो गई. घटना की रिपोर्ट पीड़ित पति ने थाना पहुंचकर की है. पुलिस पत्नी व उसके प्रेमी की तलाश में जुट गई है.

फरियादी मनीष गुप्ता ने थाने में आकर आवेदन दिया है, जिसमें उसने उसने बताया कि मैं चाय की दुकान करता हूं. 8 मार्च को सुबह 10:30 बजे मैं अपनी दुकान खोलने चला गया था. घर पर मैं अपनी पत्नी उपासना और दो बच्चों को छोड़कर गया था, जिसमें एक बच्चा 2 वर्ष का दूसरा 3 माह का है. दोपहर में 3 बजे उपासना का फोन आया. वह बोली कि मेरे पेट में दर्द हो रहा है मुझे दिखवा दो. मैंने कहा कि तुम अस्पताल से इलाज करवा आओ.

उसने आगे बताया कि शाम करीब 5 बजे मुझे मोहल्ले से हटा वाले नामदेव जी फोन से सूचना देते हैं कि तुम्हारा लड़का रो रहा है और बाहर से गेट बंद है. मैं अपनी दुकान बंद करके घर आया, तो देख मेरा लड़का सार्थक रो रहा था. मैंने उपासना को फोन लगाया, तो बंद आ रहा था. मैंने आस पड़ोस और रिश्तेदारी में संपर्क किया, जिसकी कोई जानकारी नहीं मिली.

पति ने थाने पहुंचकर की शिकायत

पति मनीष गुप्ता ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि हमें देवा गोस्वामी के ऊपर शक है, जो मातगवां के ग्राम गोदौर का निवासी है. वह बहला फुसलाकर पत्नी को भगा ले गया है, जिसको मैंने पूर्व में भी फोन पर बात करते हुए पकड़ा था.

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!