दमोह: तहसीलदार ने कटनी SP पर लगाए परिवार विखंडन के आरोप, मुख्य सचिव को भेजी चिट्ठी

दमोह ब्यूरो

दमोह जिले के पटेरा तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कटनी एसपी पर परिवार विखंडन के गंभीर आरोप लगाए हैं। उसके बाद वह छुट्टी पर चले गए हैं। उन्होंने पत्र में लिखा है कि कटनी एसपी उनकी सीएसपी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं। तहसीलदार ने पत्नी का कटनी से स्थानांतरण किसी दूसरे जिले सीधी या रीवा में करने की बात कही ह

बताते हैं कि कुछ दिन पहले पटेरा में कटनी से पुलिस भी आई थी और वहां पर भी सवाल जवाब हुए थे। उसके बाद तहसीलदार ने पांच मार्च को मुख्य सचिव को लिखे पत्र में कटनी एसपी पर पारिवारिक विखंडन करने की कोशिश करने और जान से मारने की धमकी देने की बात कही थी।
बता दें कि तहसीलदार शर्मा एक माह की छुट्टी पर चले गए हैं। उनकी जगह पर दमोह तहसीलदार मोहित जैन को चार्ज दिया गया है। सोमवार को इस मामले की चर्चाएं जोर पकड़ने लगीं कि तहसीलदार शर्मा पत्र लिखने के बाद गायब हो गए हैं। इसके बाद दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से जब तहसीलदार की छुट्टी को लेकर बात की तो उन्होंने बताया कि तहसीलदार ने पारिवारिक काम से छुट्टी लेने की बात कही थी। उसके बाद उन्हें अवकाश दिया गया। यह बात गलत है कि वह बिना छुट्टी गायब हैं। वह उनके पारिवारिक मामलों में कुछ नहीं बोल सकते यह उनका आपस का मामला है।

दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है उनके वकील का एक लेटर प्राप्त हुआ है, जिसका जवाब दिया है। बाकी अन्य कोई भी कार्रवाई कटनी से ही होगी। तहसीलदार के पारिवारिक मामले में वह कुछ नहीं बोल सकते।

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!