बीकानेर की एंजिला स्वामी बनीं मिस यूनिवर्स

जयपुर ब्यूरो

बीकानेर मूल की एंजिला स्वामी ने मिसेज यूनिवर्स 2025 का खिताब जीतकर न केवल अपने शहर बल्कि पूरे देश का गौरव बढ़ाया है। थाईलैंड के पटाया में 24 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित इस प्रतिष्ठित सौंदर्य प्रतियोगिता में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस उपलब्धि के साथ उन्होंने वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

इससे पहले, एंजिला ने मिसेज इंडिया ऑरा ग्लोबल 2024 का ताज भी अपने नाम किया था। मिसेज यूनिवर्स प्रतियोगिता में दुनिया भर की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों के बीच अपनी खूबसूरती, बुद्धिमत्ता और आत्मविश्वास के दम पर उन्होंने यह खिताब जीता, जिससे बीकानेर का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन हुआ।

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!