छतरपुर ब्यूरो
कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद कुजूर सुसाइड केस में शुक्रवार को पुलिस ने उनकी कथित प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, मूलरूप से छत्तीसगढ़ के रहने वाले करीब 45 वर्षीय अरविंद कुजूर पुत्र विलियम कुजूर पिछले करीब 10 साल से छतरपुर और पन्ना जिले के विभिन्न थानों में तैनात रहे। करीब दो साल पहले कुजूर को सिटी कोतवाली छतरपुर का प्रभारी बनाया गया था। उनकी पत्नी सागर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में प्रोफ़ेसर हैं। उनकी 12 और 18 साल की दो बेटियां हैं। कुजूर ने शहर में अमन चैन बहाल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कोतवाली में हुए बहुचर्चित पत्थर कांड के समय अरविंद कुजूर ही टीआई थे और उन्होंने कोतवाली पर हमला करने की जुर्रत करने वाले सभी नामजद सहित अनेक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजने में उल्लेखनीय रोल अदा किया था।
सूत्र बताते हैं कि कुजूर दो दिन से बाहर थे और वे गुरुवार को ही लौटे थे। लौटने के बाद वे कोतवाली न जाकर पेप्टेक टाउन स्थित अपने घर पहुंचे। बताते हैं कि वे शाम करीब 6.30 बजे मोबाइल पर किसी से बात कर रहे थे। घर में काम करने वाला रसोईया किसी काम से बाहर निकला तभी उसने घर के अंदर से गोलियां चलने की आवाज सुनी, वह दौड़कर अंदर गया तो टीआई कुजूर मृत पड़े थे। उन्होंने अपनी सर्विस रिवाल्वर से कनपटी में लगाकर खुद को गोली मार ली थी। गोली लगते ही उनकी मौके पर ही मौत हो गई।