छतरपुर संवाददाता
बागेश्वर महाराज पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के 29वें जन्मदिन के अवसर पर शुक्रवार को बागेश्वर धाम में देश-विदेश से आए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। प्रातः काल से ही भक्तजन बागेश्वर बालाजी भगवान के दर्शन कर रहे हैं और बागेश्वर महाराज की लंबी उम्र की कामना कर रहे हैं। धाम पर लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई है। धाम पर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड पाठ, परिक्रमा और अखंड रामधुन जैसे धार्मिक अनुष्ठान हुए। कई श्रद्धालु भक्तजनों हनुमान चालीसा का पाठ कर, परिक्रमा, अखंड रामधुन, सुंदरकांड का पाठ करते रहे। जन्मदिन के अवसर पर धाम पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं।










