किक्रेटर रिंकू सिंह को योगी सरकार का तोहफा, शिक्षा विभाग में मिलेगी सरकारी नौकरी

लखनऊ ब्यूरो 

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ और आईपीएल में धूम मचाने वाले रिंकू सिंह को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार से बड़ा तोहफा मिला है. खेल जगत में उनके उपलब्धियों के लिए उन्हें खेल कोटा से बेसिक शिक्षक अधिकारी बनाने का फैसला लिया गया है.

रिंकू को उनके खेल क्षेत्र में इंटरनेशनल पदक जीतने पर यह नियुक्ति मिल रही है. यूपी सरकार के द्वारा उनका सीधा चयन विशेष नियमावली 2022 के तहत की जा रही है.
क्रिकेटर रिंकू को सभी जरूरी दस्तावेजों को संबंधित पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. दस्तावेजों की पुष्टि और सत्यापन के बाद, रिंकू का प्रोविजनल अपॉइंटमेंट की जाएगी.
रिंकू सिंह की अलीगढ़ जिले के अंतर्गत अमीन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पद पर नियुक्त की जाएगी. यह नियुक्ति शासन के 16 मई, 2025 के आदेश के अनुसार किया जा रहा है.

रिंकू सिंह ने 8 जून को राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिया सरोज के शादी की है. उनकी पत्नी मछलीशहर से सांसद हैं.
रिंकू सिंह 2023 में सुर्खियों में तब आए थे जब उन्होंने आईपीएल में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच जीत दिया था.
रिंकू ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ यश दयाल के गेंदबाजी पर ये कारनाम करके दिखाया था. कोलकाता को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रन की ज़रूरत थी और रिंकू ने 5 छक्के लगातार मारकर 3 विकेट रहते ही जीत दिला दी.

रिंकू सिंह यूपी के अलीगढ़ के एक साधारण परिवार से आते हैं. उनके पिता एक गैस एजेंसी के तहत एलपीजी सिलेंडर के वितरण का काम किया करते थे. शुरुआत में रिंकू ने भी अपने पिता का इस काम में हाथ बटाया. हालांकि, बाद में अपनी मेहनत के बलबूते अंतरराष्ट्रीय खेल में अपना नाम कमाया.।

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!