लखनऊ ब्यूरो
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले से अफेयर का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक अपनी मामी को लेकर फुर्र हो गया। महिला का पति दिल्ली में कबाड़ का काम करता है। राजधानी दिल्ली में वह मेहनत-मजदूरी करता, इधर मामी को भांजे से प्यार हो गया। भांजा मामी को लेकर फरार हो गया। पीड़ित पति दिल्ली से बदायूं पहुंचा और संबंधित थाने पर तहरीर देकर पुलिस से मामले में कार्रवाई की गुहार लगाई है।
दरअसल, बदायूं के उघैती में मामा की गैर मौजूदगी में भांजे को मामी से प्यार हो गया। वह मामी को लेकर चला गया। सूचना मिलने पर मामा घर पहुंचा और भांजे के खिलाफ थाना पुलिस को तहरीर दी है।










