बदायूं. उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में नई-नवेली दुल्हन के प्रेमी के साथ भागने का मामला सामने आया है. यहां शादी के महज आठ दिन बाद दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब परिवार ने इसकी गुमशुदगी दर्ज कराई, तो मामला और भी चौकाने वाला निकला. कुछ ही दिनों बाद दुल्हन प्रेमी के साथ खुद कोतवाली पहुंची और साफ कह दिया कि अब वह अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती.
दोनों परिवारों ने इस बीच शादी में दिए गए गहने, कपड़े और सामान आपस में वापस कर लिए. लेकिन सबसे मार्मिक दृश्य वह था जब नवविवाहित पति कोतवाली में फूट-फूट कर रो पड़ा. पत्नी के प्रेमी संग भागने के बाद उसने कहा, अच्छा हुआ कि हनीमून पर नहीं गया, नहीं तो उसके साथ कुछ भी हो सकता था. पति का इशारा सोनम नाम की उस महिला की ओर था.
दरअसल, सोनम ने हाल ही में अपने पति राजा से शादी की थी. हनीमून के दौरान उसने भाड़े के हत्यारों की मदद से अपने पति की हत्या करवा दी. इसके बाद वह बचने के लिए कई साजिशें रचती रही, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.










