अहमदाबाद प्लेन क्रैश : पहली बार पति के पास लंदन जा रही थी नवविवाहिता खुशबू, खत्म होने गया जिंदगी का सफर

जयपुर ब्यूरो 

गुजरात के अहमदाबाद में क्रैश हुए एअर इंडिया के विमान AI-171 में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. इस भीषण विमान हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है. इस दुर्घटना में राजस्थान के बालोतरा जिले के अराबा गांव की रहने वाली 21 साल की नई नवेली दुल्हन खुशबू की भी मौत हो गई.

पहली बार पति के पास जा रही थी नई नवेली दुल्हन खुशबू
खुशबू के पिता ने एयरपोर्ट पर बेटी को विदा करते हुए एक भावुक फोटो खिंचवाई थी और वॉट्सऐप पर स्टेटस लगाया था, उन्होंने लिखा था ‘आशीर्वाद खुशबू बेटा, गोइंग टू लंदन.’ बेटी के जाने के बाद पिता और चचेरा भाई गांव के लिए निकल ही रहे थे कि हादसे की खबर ने उन्हें तोड़ कर रख दिया.
18 जनवरी को हुई थी शादी

खुशबू की शादी इसी साल 18 जनवरी को जोधपुर जिले के लूणी खाराबेरा गांव के रहने वाले डॉक्टर विपुल से हुई थी, जो लंदन में रहकर प्रैक्टिस करते हैं. शादी के बाद विपुल लंदन लौट गए थे और खुशबू कुछ महीनों तक पीहर और ससुराल में रही. अब वह लंदन में पति के पास जाने के लिए पहली बार विदेश यात्रा कर रही थी। परिवार के अनुसार, रवाना होने से पहले खुशबू की आंखों में आंसू थे, मां से लिपटकर रोई थी. पिता मदन सिंह गांव में मिठाई की दुकान चलाते हैं और खेती करते हैं. चार बच्चों में खुशबू सबसे बड़ी थी
उससे छोटी दो बहनें और एक भाई है. पिता के लिए यह हादसा किसी दुख के पहाड़ से कम नहीं है. इस हादसे ने नवविवाहिता के सपनों को चकनाचूर कर दिया और पिता की दुनिया उजाड़ दी. घटना के बाद गांव में शोक की लहर है.

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!