भोपाल. मध्य प्रदेश पुलिस मुख्यालय ने पूरे प्रदेश के पुलिस अफसरों को निर्देश दिए हैं कि जो पुलिसकर्मी (आरक्षक से उपनिरीक्षक तक) किसी एक थाने में 4 साल या उससे ज्यादा समय से तैनात हैं, उनका तबादला 16 जून तक जरूर कर दिया जाए.
यह आदेश भोपाल और इंदौर के पुलिस कमिश्नर, जबलपुर और भोपाल के रेल पुलिस अधीक्षक और प्रदेश के सभी जिलों के अफसरों को दिया गया है. साथ ही तबादले की जानकारी पीएचक्यू को भी भेजनी होगी.
यह निर्देश स्पेशल डीजी (प्रशासन) आदर्श कटियार ने जारी किए हैं. उन्होंने कहा है कि थानों में लंबे समय से तैनात पुलिसकर्मियों को हटाना जरूरी है, ताकि कामकाज पारदर्शी और जनता के हित में बना रहे. समय-समय पर तबादला होने से काम में भी बदलाव आता है और पुलिस के खिलाफ शिकायतें भी कम होती हैं.
पुलिस मुख्यालय द्वारा पहले भी इसको लेकर पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्देश जारी किए जाते रहे हैं लेकिन कई जिलों में इस पर अमल नहीं किया गया है. इसलिए इसके निर्देश दोबारा जारी किए जा रहे हैं.