सागर कलेक्टर का एक्शन : सरकारी स्कूलों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षक सेवा से बर्खास्त

सागर ब्यूरो
शासकीय विद्यालयों में भाड़े के शिक्षक रखने वाले पांच शिक्षकों को कलेक्टर श्री संदीप जी आर के द्वारा कड़ी कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा बर्खास्त किया गया।

कलेक्टर श्री संदीप जी आर ने बताया की विगत दिवस दैनिक समाचार पत्रों में छपी खबर जिसमें पांच शासकीय शिक्षक अपने स्थान पर भाड़े के शिक्षक रखकर शैक्षणिक कार्य करा रहे थे। ऐंसे शिक्षकों पर जांच के उपरांत सभी पांच शिक्षकों को बर्खास्त करने की कार्रवाई की गई है। जिला शिक्षा अधिकारी श्री अरविंद जैन ने बताया कि कलेक्टर श्री संदीप जी आर के अनुमोदन के पश्चात् यह कार्रवाई की गई जिसमें सभी शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जाकर उन्हें बर्खास्त किया गया है।

इन शिक्षकों को किया गया बर्खास्त

श्री अनिल मिश्रा प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा. शा. रहली विकास खण्ड जैसीनगर जिला सागर
श्रीमती जानकी तिवारी प्राथमिक शिक्षक शास.एकी. माध्यमिक शाला बंजरिया विकास खण्ड जैसीनगर
श्री अवतार सिंह ठाकुर प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा. कजरई विकास खण्ड खुरई
श्री रूपसिंह चढ़ार प्राथमिक शिक्षक शास. एकी. माध्य. शाला भेलैया विकास खण्ड मालथौन
श्री इन्द्र विक्रम सिंह परमार प्राथमिक शिक्षक शा.प्रा.शा.मंझेरा विकास खण्ड मालथौन

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!