सागर/भोपाल ब्यूरो
इंदौर निवासी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। इस हाई-प्रोफाइल केस से जुड़े चौथे आरोपी आनंद कुर्मी को मध्य प्रदेश के सागर जिले के बसरारी गांव (थाना खिमलासा) से हिरासत में ले लिया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आनंद की लोकेशन ट्रेस होते ही उसे पकड़ा गया।
इससे पहले इंदौर और इसके आस-पास के इलाकों से राज कुशवाह, विशाल चौहान और आकाश राजपूत नाम के तीन आरोपियों को हिरासत में लिया जा चुका है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया ने जानकारी दी कि इंदौर और मेघालय पुलिस ने रविवार और सोमवार की दरम्यानी रात संयुक्त अभियान चलाकर इन तीनों को पकड़ा। उन्होंने बताया, “इनमें से दो आरोपियों को इंदौर से और एक को शहर के पास से गिरफ्तार किया गया है। मेघालय पुलिस फिलहाल इनसे पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई पूछताछ के आधार पर तय होगी।”