भोपाल ब्यूरो
कांग्रेस पार्टी के भीतर जारी अंतर्विरोध एक बार फिर सामने आ गय हैं। पार्टी के पूर्व विधायक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को निलंबित करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश कांग्रेस की ओर से एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को भेजा गया है। लक्ष्मण सिंह ने हाल ही में पार्टी नेतृत्व के खिलाफ तीखी टिप्पणियां की थीं। उन्होंने 24 अप्रैल को संसद में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, रॉबर्ट वाड्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ बयान दिया था। उन्होंने उमर अब्दुल्ला को आतंकवादियों से मिले होने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि “हमारे नेताओं को सोच-समझकर बोलना चाहिए, नहीं तो चुनावों में उसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। अगर पार्टी को मुझे निकालना है.
Trending Videos