नरसिंहपुर संवाददाता
करेली जनपद पंचायत में पदस्थ 24 वर्षीय सब इंजीनियर गीतेश रहंगडाले रविवार रात अपने किराए के मकान में मृत पाए गए। वे बालाघाट जिले के कटंगी क्षेत्र के मूल निवासी थे और पिछले एक वर्ष से करेली में कार्यरत थे।
सूचना मिलते ही करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रारंभिक जांच में साइलेंट हार्ट अटैक से मौत की संभावना जताई जा रही है, हालांकि पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।