ऑटो रिक्शा चालकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह से मुलाकात की

सागर/ वनवे पर ऑटो रिक्शा की रोक लग जाने से परेशान ऑटो रिक्शा चालकों ने यूनियन अध्यक्ष पप्पू तिवारी के नेतृत्व में आज कैबिनेट मंत्री श्री गोविंद सिंह के भाई जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हीरा सिंह राजपूत से मुलाकात कर वनवे से ऑटो रिक्शा चालकों वआम जनता को हो रही परेशानियों से अवगत कराया. जिस पर हीरा सिंह जी ने आश्वस्त किया कि ऑटो रिक्शा चालकों के भरण पोषण पर आंच नहीं आने दी जावेगी. ऑटो रिक्शा जनता सेवा के लिए है.वनवे के नियम में नहीं आता फिर प्रशासन ने ऐसा क्यों किया कलेक्टर से चर्चा कर हल निकलेंगे इस मौके पर यूनियन ने ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन सौंपने वालों में सोनू ठाकुर. संतोष शर्मा सत्यम साहू गोपाल विश्वकर्मा सत्यम साहू जाकिर. रहमान. प्रदुम्न सेन सचिन यादवकोमल कोरी लीलाधर परसोत्तम साहू अशोक कुमार दुलीचंद आशीष चौरसिया शिवम साहू सौरभ पटेल किशोरी लाल अजय कोस्टा नीरज सेन गोल्डी राजेश पटेल राजेंद्र साहू दिलीप सहित बड़ी संख्या में ऑटो रिक्शा चालक मौजूद थे. ।

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!