ससुर संग भागी बहू, पति ने 20 हजार का इनाम घोषित किया

लखनऊ ब्यूरो

यूपी में सास-दामाद और समधी-समधन के बाद अब बहू-ससुर के बीच प्रेमप्रसंग का मामला सामने आया है। इटावा में एक महिला का अपने चचिया ससुर के साथ कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था, लेकिन महिला के पति को इस बात की भनक तक नहीं थी। एक दिन महिला अपने ससुर के साथ फरार हो गई। महिला के दो बेटी और एक बेटा है। महिला दोनों बेटियों को भी अपने साथ लेकर गई है जबकि बेटे को घर पर ही छोड़ दिया। इसकी खबर जब उसके पति को लगी तो मानों उसके पैरों तले से जमीन ही खिसक गई हो। महिला के पति ने अपनी पत्नी को खोजने की काफी कोशिश की लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला। पति एक माह से अपनी पत्नी को खोज रहा है। हताश होकर उसने अब पत्नी को खोजने वाले को 20 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है।
पति कार चलाता है वह तीन अप्रैल को कार लेकर कानपुर गया था। लौटकर आया तो पत्नी और दो बेटियां गायब थीं। जानकारी करने पर पता चला उसके पारिवारिक चाचा ही उसकी पत्नी को ले गए हैं। पीड़ित की सूचना पर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर ली, तीन अप्रैल से पीड़ित लगातार पत्नी की खोज में जुटा हुआ है। पत्नी अपने साथ आठ व दो वर्ष की बेटी सहित जेवरात भी ले गई है। पीड़ित ने बताया उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटियां और एक बेटा है। पत्नी बेटे को घर छोड़ गई है। उसने बताया उसकी पत्नी घर लौट आए वह अब भी उसे अपना लेगा।

अगर कोई पत्नी को खोजकर लाता है तो उसको 20 हजार रुपये इनाम भी देगा। पति ने बताया उसके चाचा का घर पर आना जाना होता था, लेकिन चाचा होने के नाते कभी उन पर शक नहीं किया। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते महिला की तलाश तेज कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर गुमशुदगी का केस दर्ज किया गया है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। जल्द ही महिला और उसके ससुर के बारे में पता लगा लिया जाएगा।

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!