दिल्ली ब्यूरो
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम अपनी आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर घोषित कर दिया है। छात्र अपने रोल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी, स्कूल कोड और जन्म तिथि की मदद से लॉगिन कर अपना स्कोर देख सकते हैं।
पास प्रतिशत में सुधार, 88.39% छात्र हुए सफल
इस वर्ष परीक्षा के लिए 17,04,367 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 16,92,794 छात्र परीक्षा में उपस्थित हुए और 14,96,307 उत्तीर्ण घोषित किए गए। परिणामस्वरूप, कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.39% रहा, जो कि पिछले वर्ष के 87.98% की तुलना में 0.41% अधिक है।
लड़कियों का प्रदर्शन बेहतर
इस वर्ष सीबीएसई 12वीं रिजल्ट 2025 में कुल 88.39% विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। लड़कियों का पास प्रतिशत 91.64% रहा, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.70% था, जिससे लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया।
पास होने के लिए 33% अंक अनिवार्य
सीबीएसई नियमों के अनुसार, परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए छात्रों को सभी विषयों में और कुल मिलाकर कम से कम 33% अंक प्राप्त करने होंगे। यह मानदंड हर वर्ष के अनुसार समान रहता है।
DigiLocker से भी उपलब्ध है मार्कशीट
CBSE ने छात्रों और स्कूलों के लिए DigiLocker एप्लीकेशन के जरिए भी परिणाम और डिजिटल मार्कशीट उपलब्ध कराई है। इसके लिए छात्रों को 6 अंकों का एक्सेस कोड स्कूल से प्राप्त कर DigiLocker में लॉग इन करना होगा।