छत्तीसगढ़ में रेत माफिया ने कांस्टेबल पर चढ़ाया ट्रैक्टर, घटनास्थल पर मौत से हड़कंप

अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जि़ले में अवैध रेत उत्खनन रोकने के प्रयास में ड्यूटी पर तैनात आरक्षक शिवबचन सिंह की जान चली गई. यह घटना रविवार की रात सनावल थाना क्षेत्र के ग्राम लिबरा में घटित हुई, जहां अवैध रेत से भरे ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश में आरक्षक को ट्रैक्टर से टक्कर मार दिया गया. गंभीर रूप से घायल आरक्षक को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

रविवार रात लगभग 11 बजे वन विभाग को सनावल क्षेत्र के ग्राम कुशफर के समीप वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण की सूचना मिली थी. इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम के साथ सनावल थाना के चार आरक्षक मौके पर रवाना हुए. मौके पर पहुंचकर विभागीय अधिकारियों ने अतिक्रमण के विरुद्ध पंचनामा तैयार कर कार्रवाई की.

ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश की

आरक्षक शिवबचन सिंह (43) ने एक ट्रैक्टर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय तेजी से ट्रैक्टर बढ़ाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. ट्रैक्टर की चपेट में आने से आरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए.

अस्पताल ले जाते वक्त हो गई मौत

घटना की सूचना मिलते ही सनावल थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल आरक्षक को तत्काल रामानुजगंज के 100 बिस्तर अस्पताल ले जाने की व्यवस्था की गई. लेकिन रास्ते में ही आरक्षक शिवबचन सिंह ने दम तोड़ दिया.

ट्रैक्टर ड्राइवर की पहचान करने की कोशिश

थाना प्रभारी दिव्यकांत पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम के साथ रात में अवैध अतिक्रमण और रेत खनन पर कार्रवाई की जा रही थी. इसी दौरान यह दुखद घटना घटित हुई पुलिस प्रशासन द्वारा ट्रैक्टर चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

रेत झारखंड ले जा रहे थे

पिछले कुछ दिनों से झारखंड के रेत तस्कर बलरामपुर जिले के सनावल थाना क्षेत्र में कन्हर नदी से रेत का अवैध उत्खनन कर झारखंड ले जा रहे थे. गांववालों द्वारा इसका लगातार विरोध किया जा रहा था. शनिवार को ग्रामीण अवैध रेत खनन स्थल पर पहुंच गए थे. विरोध को देखते हुए रेत से भरे तीन ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त भी किया था.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!