सात मौतों के आरोपी डॉ. नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम को रास नहीं जेल का खाना, नखरों से परेशान जेल प्रबंधन

दमोह ब्यूरो 

दमोह मिशन अस्पताल में सात मौतों के आरोपी डॉ. नरेंद्र यादव उर्फ एन जॉन केम ने जेल का खाना खाने से इनकार कर दिया है। वह बाहर से टिफिन का खाना चाहता है, जिसके लिए उसने अधिकारियों से कहा, लेकिन यह संभव नहीं हो पाया। अधिकारियों के अनुसार उसे जेल मैनुअल के हिसाब से ही रहना पड़ेगा।

फर्जी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर नरेंद्र जॉन केम ने जेल के अंदर अभी दो दिन ही गुजारे हैं और सुख सुविधाओं के लिए एक साथ कई जरूरतें अधिकारियों के सामने रख दी हैं। यहां तक कि उसे जेल का खाना रास नहीं आ रहा है और वो टिफिन की मांग कर रहा है। इसी तरह रहने और खाने के लिए अलग-अलग तरह के व्यंजनों की डिमांड कर रहा है। उनकी हरकतों से तंग आकर जेल विभाग ने उसका आवेदन अफसरों और न्यायालय में पेश किया और उसके आधार पर अब डॉक्टर को सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। यहां तक की अधिकारियों ने जो सुविधा दी है उसे भी बाकायदा लिखित आदेश में उल्लेख किया है।

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!