भोपाल में अमित शाह बोले- अब सहकारी समितियां चलाएंगी पेट्रोल पंप, बांटेंगी गैस

भोपाल. एमपी के भोपाल स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह शामिल हुए. इस मौके पर श्री शाह ने कहा कि अब देश में सहकारी समितियां अब पेट्रोल पम्प का संचालन करेगी और रसोई गैस भी वितरित करेगी. उन्होने कहा कि सहकारिता सेक्टर में मध्यप्रदेश में काफी संभावनाएं है, जिसपर काम करने की जरुरत है. कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्यमंत्री डॉण् मोहन यादव ने की. इस दौरान सहकारिता मंत्री विश्वास सारंगए पशुपालन.डेयरी विकास मंत्री लखन पटेल के साथ.साथ नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड और मध्यप्रदेश के सहकारिता, पशुपालन एवं डेयरी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे.

केन्द्रीय मंत्री श्री शाह ने आगे कहा कि मध्य प्रदेश के अंदर कृषि, पशुपालन व सहकारिता क्षेत्र में अधिक संभावनाएं हैं. मैं मानता हूं कि हमें हमारी संभावनाओं का शत प्रतिशत दोहन करने के लिए ढेर सारा काम करने की जरूरत है. ग्रामीण विकास व कृषि विकास के आयाम, पशुपालन के आयाम, इन सबको एक जगह पर रखकर केंद्रीय स्तर पर कोई विचार नहीं किया. विचार होता भी कैसे. कोई सहकारिता मंत्रालय ही नहीं था. आजादी के 75 साल बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता मंत्रालय बनाकर मुझे मंत्री बनाया. उन्होने कहा कि पूरे भारत में मध्य प्रदेश ने पैक्स समिति को कंप्यूटराइज्ड करने में पहला नंबर हासिल किया. इसके लिए मैं मध्य प्रदेश को बधाई देता हूं.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!