सागर में पूर्व विधायक का बेटा निकला हत्यारा, युवक के सिर पर मारी थी गोली, तीन आरोपी गिरफ्तार

सागर ब्यूरो 

सागर जिले में होली पर हुए हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में पुलिस ने कांग्रेस की पूर्व विधायक के बेटे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने युवक की सिर के पीछे गोली मारकर हत्या की थी।

बांदरी थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि 16 मार्च को मेहर नदी के पास एक युवक का पॉलीथिन में लिपटा हुआ शव मिला था। युवक की पहचान शनिचरी निवासी 32 वर्षीय देवा बाल्मीकि के रूप में हुई थी। सिर के पीछे से गोली मारकर उसकी हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने उसका शव परिजनों को सौंप दिया था और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की थी।

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!