Trump-Zelensky की बहस पर रूस का पहला रिएक्शन, कहा-“ट्रंप ने जेलेंस्की को थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया”

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की व रूसी राष्ट्रपति पुतिन (दाएं)।

Image Source : AP
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और यूक्रेनी समकक्ष जेलेंस्की व रूसी राष्ट्रपति पुतिन (दाएं)।

मॉस्को:  अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के प्रेसिडेंट व्लादिमिर जेलेंस्की पर रूस का पहला रिएक्शन सामने आया है। रूस ने बेहद तीखी प्रतिक्रिया देते हुए इस बात को लेकर आश्चर्य जताया है कि ‘ओवल ऑफिस’ में तीखी बहस के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की को थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया।

बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति कार्यालय ‘ओवल ऑफिस’ में शुक्रवार को बैठक के दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच तीखी बहस हुई थी और ट्रंप ने जेलेंस्की पर “लाखों लोगों का जीवन खतरे में डालने” का आरोप लगाते हुए कहा था कि उनकी कार्रवाई से तीसरा विश्व युद्ध छिड़ सकता था। इतना ही नहीं, ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति को मीडिया के सामने मूर्ख तक कह दिया। इससे बवाल मच गया। बैठक के बाद जेलेंस्की अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर व्हाइट हाउस से चले गए।

अमेरिका-यूक्रेन के बीच नहीं हुआ खनिज समझौता

बहस का स्तर इस कदर बिगड़ गया कि अमेरिका और यूक्रेन के बीच होने वाला महत्वपूर्ण खनिज समझौता भी नहीं हुआ। जेलेंस्की बीच में ही ओवल ऑफिस के सारे कार्यक्रम छोड़कर चले गए। जबकि उन्हें अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर करने थे। रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जाखारोव ने बैठक में हुई बहस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ‘टेलीग्राम’ पर लिखा कि व्हाइट हाउस में जेलेंस्की का सबसे बड़ा झूठ यह दावा था कि 2022 में यूक्रेन अकेला पड़ गया था और उसके पास किसी का समर्थन नहीं था। उन्होंने कहा, “यह आश्चर्य की बात है कि ट्रंप और (अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी) वेंस ने उन्हें थप्पड़ मारने से खुद को कैसे रोक लिया। (एपी)

Latest World News

Source link

Leave a Comment

और पढ़ें

Cricket Live Score

Corona Virus

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!