पत्नी की फेंक ID में फंस गया पति, बोली – तुम जिससे मिलने आए हो, वो मैं ही हूं.., उड़े होश

ग्वालियर ब्यूरो

ग्वालियर में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें शक में डूबी पत्नी ने अपने ही पति की वफादारी जांचने के लिए सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर जाल बिछाया और पति को रंगे हाथ पकड़ लिया। वह करीब दो माह से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर पत्नी को गर्लफ्रेंड समझकर बात करता रहा और जब मिलने पहुंचा तो सामने पत्नी को देख होश उड़ गए। पत्नी ने कहा, जिससे तुम मिलने आए हो वो मैं ही हूं। दोनों में झगड़े हुए और मामला महिला थाने पहुंच गया। काउंसलिंग के बाद अब रिश्ता बच सका है।
घटना ग्वालियर के माधौगंज क्षेत्र की है। यहां रहने वाली 23 वर्षीय युवती की अरेंज मैरिज प्राइवेट कंपनी में सेल्स एग्जीक्यूटिव युवक से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद से ही पत्नी को पति की गतिविधियों पर संदेह होने लगा। पति का अक्सर फोन पर व्यस्त रहना, मोबाइल लॉक रखना और देर रात तक वॉट्सएप पर चैटिंग करना पत्नी के शक को बढ़ाता गया, लेकिन पति हर बार यही कहता कि मैं बस तुम्हारा हूं। पति को रंगे हाथों पकड़ने के लिए पत्नी ने एक तरकीब सोची। पत्नी ने नए नंबर से वॉट्सएप चालू किया और फेसबुक पर फेक प्रोफाइल बनाई। पति को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज दी।पति जाल में फंस गया और फेक आईडी पर उसने बात करना शुरू कर दी। बातचीत के दौरान उसने खुद को कुंवारा और मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करना बताया।
करीब दो महीने तक बातचीत चली।फिर युवक ने वॉयस कॉल के लिए जिद पकड़ ली। इस पर पत्नी ने अपनी बहन से आवाज बदलकर उसकी बात कराई। आखिर में रेस्टोरेंट में मिलना तय हुआ। कुछ दिन पहले जब युवक रेस्टोरेंट में गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा तो सामने पत्नी बैठी मिली। महिला थाना में हाल ही में 8 मामले आए हैं, जिसमें पत्नी ने पति की जासूसी की। सोशल मीडिया पर किसी लड़की के नाम से आईडी बनाकर पति को रिक्वेस्ट भेजी और उससे बातचीत कर पकड़ा है। वहीं इस मामले को लेकर सीएसपी रोबिन जैन ने बताया है कि परामर्श के बाद मामला सुलझ गया है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!