MP : निजी कॉलेज के डायरेक्टर ने कहा- मुझे खुश रखो…!

भोपाल ब्यूरो 

राजधानी भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र स्थित कोकता नगर के पास जिस निजी कॉलेज की आधा दर्जन छात्राओं-पूर्व छात्राओं के साथ फरहान के गिरोह ने लव जिहाद किया था, अब उसी कॉलेज के डायरेक्टर अरूण पांडेय पर चार छात्राओं ने बैड टच करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने अपनी शिकायत में कहा है कि कॉलेज के डायरेक्टर पांडेय छात्राओं से अश्लील बातें करते हुए कहते हैं कि मुझे खुश करो। पिपलानी पुलिस ने चारों छात्राओं की शिकायत की जांच शुरू कर डायरेक्टर को बयान देने के लिए बुलाया है, लेकिन कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया है। अरूण पांडेय पर लव जिहाद गिरोह के सरगना फरहान खान और अन्य आरोपियों को खुली छूट देने और संरक्षण देने के भी आरोप अब लगाए जा रहे हैं।
पिपलानी थाना प्रभारी चंद्रिका प्रसाद यादव ने कहा कि चार छात्राओं ने अरूण पांडेय के खिलाफ लिखित में शिकायत की है। शिकायत की जांच की जा रही है, लेकिन अभी कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार एक पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि वह विधि की छात्रा है और उसके क्लास में बायोमैट्रिक्स खराब है। उसकी अटेंडेंस शॉर्ट बताकर उसका फार्म फॉरवर्ड नहीं किया जा रहा है। इस संबंध में विभाग के प्रमुख ने कॉलेज के डायरेक्टर अरूण पांडेय से मिलने के लिए कहा। इसके बाद मैं अरूण पांडेय से मिली तो वे अश्लील बातें करते हुए बैड टच करने लगे। इतना ही नहीं वे कहने लगे कि मुझे खुश कर दो, तो फार्म फॉरवर्ड हो जाएगा। यह बात जब मैंने अपनी एक सहेली को बताई तो उसने भी इसी तरह की डिमांड की बात बताई। मैं तो भोपाल में रहती हूं, लेकिन मंडीदीप और रायसेन से आने वाली तीन अन्य छात्राओं के साथ भी इसी तरह की मांग कॉलेज के डायरेक्टर द्वारा बैड टच करते हुए पहले की जा चुकी है।

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!