रक्षामंत्री राजनाथ बोले- ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. ये तो सिर्फ ट्रेलर है, वक्त आने पर पूरी पिक्चर दुनिया को दिखा देगें

अहमदाबाद. भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है. ये तो सिर्फ ट्रेलर है. वक्त आएगा तो पूरी पिक्चर दुनिया को दिखा देगें. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह पहली बार गुजरात के भुज एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे थे.

रक्षामंत्री श्री सिंह ने जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सीजफायर में हमने पाकिस्तान को बिहेवियर के आधार पर प्रोबेशन पर रखा है. बिहेवियर में गड़बड़ी आई तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल की ताकत को पाकिस्तान ने स्वीकार कर लिया, एक कहावत मशहूर है दिन में तारे दिखना. ब्रह्मोस ने पाकिस्तान को रात के अंधेरे में दिन का उजाला दिखा दिया. इससे पहले राजनाथ जम्मू.कश्मीर के श्रीनगर एयरबेस पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जवानों से मुलाकात की और उनका आभार व्यक्त किया था. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आपका अभिनंदन करने आया हूं. ऑपरेशन सिंदूर में आपने करिश्माई काम किया है.

भारत का मस्तक आपने ऊंचा किया है. हमारे सैनिकों को नमन करता हूं. आप सबके बीच आकर मुझे गौरव की अनुभूति हो रही है. आपके पराक्रम ने दिखा दिया है कि यह वो सिंदूर है, जो श्रृंगार का नहीं शौर्य का प्रतीक है. यह वह सिंदूर है जो सौंदर्य नहीं, संकल्प का प्रतीक है. यह सिंदूर खतरे की वह लाल लकीर है, जो भारत ने आतंकवाद के माथे पर खींच दी है. इस लड़ाई में सरकार व सभी नागरिक एकजुट थे. भारत का हर नागरिक इसमें सिपाही की तरह भागीदार रहा.

अब आतंकवाद के विरुद्ध लड़ाई सिर्फ सुरक्षा का मसला नहीं, बल्कि ये राष्ट्रीय सुरक्षा का हिस्सा बन चुकी है. हम इसे जड़ से खत्म करेंगे. अब भारत पहले का भारत नहीं है, नए भारत का जन्म हो चुका है. इस ऑपरेशन में आपने जो किया है, सभी हिंदुस्तानी उससे गौरवान्वित हैं. भारतीय सेना के लिए 23 मिनट काफी थे पाकिस्तान की सरजमीं पर पल रहे आतंकवाद के अजगर को कुचलने के लिए. जितनी देर में लोग नाश्ता.पानी करते हैंए उतनी देर में आपने दुश्मनों को निपटा दिया.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!