छत्तीसगढ़ : TI कलीम खान की गंदी हरकत, IG ने डिमोशन कर बनाया SI, ठगी के आरोपी की पत्नी से रेप का आरोपी

बिलासपुर/अंबिकापुर. छत्तीसगढ़ के पुलिस विभाग ने टीआई कलीम खान का डिमोशन कर एसआई बना दिया. दरअसल टीआई की करतूत ही ऐसी थी कि विभागीय जांच में वह दोषी पाया गया. टीआई के ऊपर बिलासपुर में अपनी पदस्थापना के दौरान 82 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोपी को गिरफ्तार नहीं करने व केस कमजोर करने के एवज में रुपए मांगने तथा उसकी पत्नी से बलात्कार करने का आरोप लगा था. महिला ने मामले की शिकायत पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी.

दरअसल बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला ने टीआई कलीम खान के डिमोशन  का आदेश जारी किया है. टीआई से एसआई बने कलीम खान इन दिनों सरगुजा जिले में साइबर थाने में पदस्थ है. साढ़े 6 साल पुराने मामले में विभागीय जांच में दोषी पाए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है.

ये है पूरा मामला

मामला वर्ष 2020 का बिलासपुर का बताया जा रहा है. इस दौरान कलीम खान बिलासपुर में टीआई थे. मेडिकल कॉलेज में एडमिशन दिलाने के नाम पर एक अभ्यर्थी व उसके परिजनों से 3 ठगों द्वारा 82 लाख रुपए की ठगी की गई थी. इस मामले में टीआई कलीम खान के नेतृत्व में तीनों आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे.

मामले के सात माह बाद अर्थात वर्ष 2021 में एक आरोपी की पत्नी ने पुलिस के आला अधिकारियों से टीआई कलीम खान की शिकायत की थी. उसने बताया था कि उसके पति को गिरफ्तार नहीं करने व उसका केस कमजोर करने के एवज में रुपयों की मांग की गई थी. वहीं उसका शारीरिक शोषण भी टीआई द्वारा किया गया था.

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!