गर्लफ्रेंड को सूटकेस में छिपाकर ले जा रहा था लड़का, चीख निकली तो खुल गई पोल

सोनीपत. दिल्ली से सटे हरियाणा के सोनीपत से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जंगल की आग की तरह फैल रहा है. वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि सोनीपत स्थित एक निजी यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में एक छात्र अपनी गर्लफ्रेंड को एक बड़े सूटकेस में छिपाकर ले जाते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं और दावों के अनुसार, छात्र जब सूटकेस लेकर जा रहा था, तभी अचानक सूटकेस को झटका लगा और अंदर मौजूद लड़की के मुंह से हल्की चीख निकल गई. यह आवाज ड्यूटी पर मौजूद सुरक्षा गार्ड्स ने सुन ली. शक होने पर गार्ड्स ने छात्र को रोका और सूटकेस खोलने के लिए कहा.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ सुरक्षाकर्मी एक बड़े पहियों वाले सूटकेस के आसपास खड़े हैं और उसे खोलने का प्रयास कर रहे हैं. वहीं पास में खड़े कुछ अन्य छात्र इस पूरे वाकये को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड करते दिख रहे हैं. जैसे ही गार्ड सूटकेस खोलते हैं, अंदर से एक लड़की निकलती है, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग स्तब्ध रह जाते हैं.

हालांकि यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और इसे सोनीपत की एक निजी यूनिवर्सिटी का बताया जा रहा है, लेकिन हम इस वीडियो और इससे जुड़ी घटना की प्रामाणिकता की स्वतंत्र रूप से पुष्टि नहीं करते हैं. यह भी स्पष्ट नहीं है कि सूटकेस से बरामद लड़की उसी यूनिवर्सिटी की छात्रा है या कोई बाहरी. इस पूरे मामले पर संबंधित यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से भी अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है.

भले ही घटना की सच्चाई पर सवालिया निशान हैं, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर मीम्स और मजाकिया टिप्पणियों की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, आजकल सूटकेस का मल्टीपर्पज यूज हो रहा है! आइडिया बुरा नहीं था. एक अन्य यूजर ने अपने हॉस्टल का अनुभव साझा करते हुए लिखा, ऐसा कांड तो हमारे हॉस्टल में भी हो चुका है भाई.

Leave a Comment

और पढ़ें

Rashifal

और पढ़ें

error: Content is protected !!