लखनऊ ब्यूरो
घर से निकले मीट कारोबारी को कुछ लोगों ने बंधक बना लिया। परिजनों से दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। कारोबारी के बेटे के व्हाट्सएप पर क्यूआर कोड भेज कर रुपये भेजने को कहा। रुपये नहीं डालने पर कारोबारी की हत्या करने की धमकी दी। मामला संज्ञान में आने के बाद हरकत पर आई पुलिस ने चौबीस घंटे के भीतर दो महिलाओं समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार घटना का पर्दाफाश कर दिया।
पकड़े गए आरोपी गिरोह बनाकर पहले लोगों को प्रेमजाल में फंसाते हैं, बाद में उन्हें दुष्कर्म के आरोप में फंसाने का डर दिखाकर रुपयों की वसूली करते हैं। पुलिस ने चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है। ये घटना नौगांवा सादात थानाक्षेत्र के याहियापुर गांव की है।
एएसपी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि ये आरोपी गिरोह बनाकर लोगों को महिलाओं के जरिए प्रेमजाल में फंसाते हैं। बाद में उनकी नग्न अवस्था में वीडियो फोटो बनाते हैं और दुष्कर्म में फंसाने का डर दिखाकर रुपयों की वसूली करते हैं। इस प्रकरण में भी मीट कारोबारी शकील अहमद के साथ ही यही हुआ। बंधक बनाने से पहले युवती के जरिए शकील अहमद को गजरौला बुलाया गया था।
एक घर में उसके नग्न अवस्था में वीडियो-फोटो बनाए और बाद में दो लाख रुपये की फिरौती मांगी। रुपये लेने के लिए उसे बंधक बनाया गया था। फिलहाल, कारोबारी शकील अहमद को सकुशल बरामद कर परिजनों से सुपुर्द कर दिया गया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है।