पूछताछ में नए खुलासे हुए. जो युवक शादीशुदा हैं उनसे उनकी पत्नी संक्रमित हो गई. पूछताछ से पता चला कि ये सारा संक्रमण एक 17 साल की लड़की से फैला. पूछताछ से खुलासा हुआ कि गूलरघट्टी इलाके में एक मुस्लिम परिवार की 17 वर्षीय किशोरी को स्मैक की लत लग गई थी. इस नशे के चलते उसके पास पैसों की कमी हो गई. नशे के लिए पैसे चाहिए थे और उसके लिए युवकों का इस्तेमाल किया. वह कई युवकों से पैसे लेकर संबंध बनाती रही. किसी को कुछ खबर नहीं लगी. जब धीरे-धीरे इसका पता चला को इलाके में खौफ फैल गया. अब से परिवार वाले परेशान हैं.
ह्यूमन इम्यूनो डेफिशिएंसी वायरस (एचआईवी) एक खतरान का वायरस है. एचआईवी पॉजिटिव का मतलब एचआईवी वायरस से संक्रमित होना है. इससे संक्रमित लोगों की ताकत कमते जाती है. जो बीमारी पकड़ती है वो ठीक नहीं होती. एचआईवी तब एड्स बन जाता है जब किसी व्यक्ति की प्रतिरक्षा प्रणाली में श्वेत रक्त कोशिकाएं बहुत कम हो जाती हैं.