चंबल एक्सप्रेस में सवार युवक- युवती ने चलती ट्रेन से धसान नदी में छलांग लगा दी

झांसी ब्यूरो 

चंबल एक्सप्रेस में सवार युवक और युवती ने चलती ट्रेन से धसान नदी में छलांग लगा दी। कई घंटे तलाशने के बाद युवक का शव पुल के खंभे से, जबकि युवती का शव धसान नदी से बरामद हुआ।
शनिवार दोपहर चंबल एक्सप्रेस में सवार मऊरानीपुर के झांकरी गांव निवासी युवक ने युवती संग धसान नदी में छलांग लगा दी। उन्हें छलांग लगाता देख वहां खलबली मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गई। कई घंटे तलाशने के बाद युवक का शव पुल के खंभे से, जबकि युवती का शव धसान नदी से बरामद हुआ। युवती की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस अफसरों के मुताबिक उनके सुसाइड की वजह साफ नहीं हुई है। दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस युवती की शिनाख्त कराने में जुटी है।
मऊरानीपुर के झांकरी गांव निवासी संजीव अहिरवार (22) पुत्र परशुराम बीए का छात्र था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, शनिवार दोपहर करीब ग्यारह बजे चंबल एक्सप्रेस में सवार हुआ। उसके साथ एक युवती भी थी। ट्रेन जैसे ही हरपालपुर (मध्य प्रदेश) के चपरन गांव होते हुए धसान नदी के पुल पर पहुंची संजीव ने युवती संग नीचे छलांग लगा दी। उनके छलांग लगाते ही वहां अफरा-तफरी मच गई। जीआरपी कंट्रोल रूम समेत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस के तलाशने पर युवक की लाश पुल के खंभे से जबकि युवती की लाश धसान नदी में उतारती हुई मिली।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *