समीर खान, टीकमगढ़
केंद्रीय मंत्री वीरेन्द्र कुमार ने अचानक बैकफुट पर आ गए और टीकमगढ़ व छतरपुर में नियुक्त किए सभी सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति निरस्त कर दी। डॉ. वीरेंद्र कुमार ने सबसे ज्यादा 132 लोगों को सांसद प्रतिनिधि बनाया. लेकिन सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति के बाद से ही दोनों जिलों में उनका विरोध शुरू हो गया था. सोमवार को मंत्री ने दोनों जिलों के कलेक्टर को पत्र लिखकर बताया कि मेरी तरफ से जिले में विभिन्न विभागों एवं स्थानों पर कार्य को सहज बनाने के लिए सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति की गई थी, विभिन्न विषयों के आने के कारण एवं पार्टी की रीति नीति एवं सिद्धांतों के तहत पार्टी हित में समस्त सांसद प्रतिनिधियों की नियुक्ति स्थगित की जाती है। केंद्रीय मंत्री इन नियुक्तियों को लेकर विवादों में घिर गए थे।