तांत्रिक मुफ्ती की अय्याशी, युवती को जिन्नात बुलाकर करता अश्लील हरकतें

हरदोई. हरदोई में एक मुफ्ती पर झाडफूंक के बहाने दलित युवती के साथ गलत काम करने का आरोप लगा है. आरोप है कि युवती बीमार रहती थी. उसके माता-पिता उसे मुफ्ती के पास झाडफ़ूंक कराने ले गए थे. ठीक होने के बाद वह बीमार होने पर अक्सर मुफ्ती के पास झाडफ़ूंक कराने जाती थी. युवती के मुताबिक मुफ्ती जिन्नाद के जरिए उसे बुलाता था और उसके साथ गलत काम करता था. मुफ्ती कहता था कि उसकी शादी नहीं होने देगा वह उसके साथ निकाह करेगा और अपने साथ रखेगा. पुलिस ने मुफ्ती के खिलाफ मारपीट, अभद्रता और धमकी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है. मामला हरदोई जिले के कोतवाली बेनीगंज इलाके में कस्बा बेनीगंज का है. जहां की रहने वाली दलित युवती ने एक मुफ्ती पर सनसनी खेज आरोप लगाए हैं. 22 साल की युवती के मुताबिक वह बीमार रहती थी, लिहाजा कस्बे के मोहल्ला कृष्णा नगर के रहने वाले मुफ्ती इमरान के पास बीते साल 2023 नवंबर में उसके माता-पिता उसे झाडफ़ंूक करवाने के लिए ले गए थे. जिसके बाद उसकी तबियत ठीक हो गई. जब भी उसकी तबीयत खराब होती थी. वह इमरान के पास झाड़ फूंक करवाने जाती थी. पीडि़ता के मुताबिक इमरान उस पर गंदी नीयत रखता था. मुफ्ती इमरान जिन्नाद के जरिए उसे बुलाता था और फिर उसके साथ गलत काम करता था. मुफ्ती इमरान युवती को धमकी देता था कि उसकी शादी नहीं होने देगा. वही उसके साथ निकाह करेगा. युवती ने पुलिस से मामले की शिकायत की है और पुलिस ने युवती की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि युवती बीमार होने पर इमरान के पास जाती थी इमरान उसके साथ तांत्रिक गतिविधियां करता था. उसे बुलाकर परेशान करता था. इसकी शिकायत पर इमरान ने युवती के साथ अभद्रता की है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने बताया कि बेनीगंज की रहने वाली 22 साल की लड़की ने एक मुफ्ती के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसका आरोप है कि झाड़ फूंक के बहाने मुफ्ती से उसके साथ अभद्र व्यवहार किया. वह उसे निकाह करने की धमकी भी देता था. सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है. आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *