मुंबई ब्यूरो
गोरेगांव की रहने वाली एक मराठी अभिनेत्री का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में चौक के एक होटल संचालक को मुंबई पुलिस ने नोटिस दिया है। आरोप है कि होटल के वाई-फाई का इस्तेमाल कर अश्लील वीडियो बनाकर पोस्ट किया गया है।
प्रकरण के अनुसार, मराठी अभिनेत्री टेलीविजन धारावाहिक में काम करती है। 2023 में उसे एक महिला ने इंस्टाग्राम पर मैसेज कर रेनाउन एप डाउनलोड कर कमाई की बात कही।
एप डाउनलोड कर अभिनेत्री ने अपना अकाउंट खोला। कमाई के बारे में एक अन्य युवक उसे गाइड करता था। इसके बाद एक अन्य इंस्टाग्राम आईडी से मैसेज कर अभिनेत्री को बताया गया कि उसका अश्लील वीडियो और फोटो वायरल है। अभिनेत्री की शिकायत पर मुंबई के बांगुरनगर एलआर स्टेशन की पुलिस ने जांच की और होटल संचालक को नोटिस भेजा।